प्रयागराज में एक युवक कुमार विश्वास से प्रेरित होकर बड़ा कवि बनना चाहता था लेकिन इस लाइन में उसको सफलता नही मिली जिससे हताश होकर आज उसने ट्रेन से आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
माऊ आईमा के परवेज़ पुर का रहने वाला 20 साल का नीरज काफी खुशमिजाज किस्म का लड़का था और वो कविताएं भी लिखता था नीरज का सपना था कि वो कुमार विश्वस की तरह इस लाइन में अपना नाम रोशन करे लेकिन कोई ऐसी बात हुई जो उसके दिल पर लगी और कल स्कूल से आने के बाद वो लापता हो गया घर वालो ने काफी खोज बीन की तो उसकी बॉडी फूल पुर के उग्रसेन पुर में मिली उसके कपड़े में एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमे साफ साफ लिखा है कि वो कुमार विश्वास की तरह बनना चाहता था लेकिन कुछ मामलो में उसे हताशा मिली इसलिए वो आत्महत्या कर रहा है।
युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की असंका ज़ाहिर करते हुए हाई वे पर बॉडी रख कर चक्का जाम कर दिया। परिजन किसी भी तरह से हटने को तैयार नही थे बाद में पुलिस ने लाश को परिजनों से छीना और उसको पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया