कौशाम्बी: ग्राम प्रधान मोहब्बतपुर पंइसा ने बहरिया तालाब के ऊपर पौधरोपण करा कर लोगों से वृक्ष लगाने की किया अपील।
कौशांबी विकासखंड सिराथू के ग्राम सभा मोहब्बतपुर पैसा के ग्राम प्रधान रियाज अहमद ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस को सफल बनाने वाला मानव जीवन को खतरे से बचाने के लिए बहरिया तालाब के ऊपर आसपास पौधरोपण कराया इलाके के तमाम ग्राम पंचायतों में देखा जा रहा है कि पौधरोपण के लिए तालाब मैदान खलियान में गड्ढे खुदवा कर पौधे लगाकर जीवन बचाने का संकल्प लिया जा रहा है।
सरकार के निर्देश पर जुलाई में पूरे प्रदेश में पर्यावरण हित में पौधरोपण की तैयारी जोरों पर चल रही है और जिम्मेदारों द्वारा पौधे आरोपित किए जा रहे हैं विकास खंड सिराथू के सभी ग्राम पंचायतों में भी प्रधानों द्वारा खाली पड़ी जमीन पर गड्ढे खुदवा कर मानव जीवन को खतरे से बचाने के लिए वृक्षारोपण जारी है ।
ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा की खाली सार्वजनिक जमीनों पर पौधारोपण के लिए श्रमिकों से मनरेगा के तहत गड्ढे खुदवा ए जा रहे हैं और पौधे लगाए जा रहे हैं एवं ग्राम प्रधान ने लोगों से खाली पड़ी जमीन पर पेड़ लगाने की अपील किया इस देश को शुद्ध जल वायु मिलने के साथ सांप पर्यावरण को संतुलन कायम रहे मौके पर ग्राम सभा के गणमान्य व्यक्तियों में मनोज कुमार चौरसिया अयाज अहमद, मोहम्मद वारिश, जुनैद शेख, अहमद अली आदि लोग उपस्थित रहे !
कुर्बान अली शाह
जिला रिपोर्टर
QTV India हर पल की ख़बर