बाहुबली नेता अतीक़ अहंमद के गुर्गे अकरम और उसके साथी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है जिसकी वजह से पीड़ित मोहम्मद अज़हर दहशत के साये में है।
दरसअल कुछ दिनों पहले चकिया निवासी अकरम ,और उसके साथी आज़म, असलम ने पुरामुफ्ती के अज़हर की गाड़ी का सामान निकाल कर अपनी गाड़ी में लगवा लिया और उसके साथ मारपीट की ज़ाकिर ने इसकी लिखित शिकायत पुरामुफ्ती थाने में कि तो आरोपीयो ने फिर से अज़हर पर हमला किया और उसे तमंचा सटा कर जान से मारने की धमकी दी ।
इस मामले की शिकायत पीड़ित ज़ाकिर ने आई जी आफिस में की तो पुरामुफ्ती थाने में अकरम और उसके साथियों के खिलाफ कई धराओ में मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन कोई भी आरोपी गिराफ्तार नही हुआ जिससे पीड़ित अब और डरा हुआ है अब उसको मुकदमा खत्म करने के लिए धमकी दी जा रही है जिसकी शिकायत पीड़ित ने आज फिर से आई जी आफिस में की है।
अकरम पर धुमन गंज थाने में एक दर्जन मुकदमा दर्ज है और जमीन के मामले में 60 फिट रोड पर फायरिंग का भी आरोपी है तब से वो फरार है।