विजय मिश्रा के कमर्शियल काम्प्लेक्स के ध्वस्तीकरण की होगी कार्रवाई,
अल्लापुर में स्थित है विजय मिश्रा का कामर्शियल काम्पलेक्स विजय टावर,
काम्पलेक्स में अवैध रुप से बनी है उसकी ऊपरी दो मंज़िलें,
अल्लापुर इलाके में पुलिस चौकी के ठीक सामने बनी है यह चार मंज़िला करोड़ों की इमारत,
भदोही के बाहुबली और दबंग विधायक विजय मिश्र का है काम्पलेक्स,
इस काम्प्लेक्स में बेसमेंट समेत नीचे की दो मंज़िलों पर बीस से ज़्यादा दुकानें और शोरूम थे,
जबकि ऊपर की दो मंज़िल पर आफ़िसेज़ और लाज चलते थे,
विकास प्राधिकरण से सिर्फ दो मंज़िल का ही नक्शा पास था,
जबकि ऊपर की दो मंज़िल अवैध तरीके से बनवाई गई थी,
विजय मिश्र के परिवार ने हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दी थी,
अवैध निर्माण को खुद ही गिराए जाने की कोर्ट में बात कही थी,
काम्प्लेक्स को पूरी तरह ध्वस्त होने से बचाने के लिए विजय मिश्र के परिवार ने शंभू नाथ गुप्ता नाम के एक कांट्रैक्टर को दिया था ठेका,
काम्प्लेक्स की ऊपर की दो मंज़िल को गिराने का ठेका दिया था,
लगभग 4 महीने में नहीं तोड़ा गया अवैध निर्माण,
जिसके बाद अब पीडीए शुरू कर रहा है अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई,
पीडीए जोनल अधिकारी आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
विजय मिश्र के करोड़ों के आशियाने को सरकारी अमला पहले ही पांच नवम्बर को कर चुका है ज़मींदोज़।