बाहुबली नेता अतीक़ अहंमद के करीबी अकरम सहित 4 लोगो के खिलाफ अपहरण का मुक़दमा दर्ज। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुरामुफ्ती पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, अकरम पर इससे पहले भी मारपीट और धमकी का दर्ज हुआ है मुकदमा 60 फिट रोड पर ज़ामीन के मामले में फायरिंग का भी अकरम पर है आरोप।