अनोखी मुगदर की बारात,कोरोना के पुतले को मुगदर से कुचलकर लगाई आग

Share this news

संगम नगरी प्रयागराज में होली से पांच दिन पहले शहर के दारागंज इलाके में मुगदर की अनोखी बारात निकाली गई। इस मुगदर बारात में कोरोना के पुतले को भी मुगदर से कुचलकर उसको आग के हवाले किया गया। इसके बाद पचास किलो के मुगदर को भांजने की प्रतियोगिता भी शुरू हुई जिसमें कई पहलवानो ने अपनी ज़ोर आज़माइश की। होली से चार दिन पहले निकाली गई मुुुगदर की बारात का मकसद बुराई पर अच्छाई की जीत है और ये परंपरा सालो से धकाधक चौराहे से होती आ रही है।

प्रयागराज के दारागंज इलाके से निकल रही ये ये बारात किसी इंसान की नही बल्कि उस मुगदर की है जिसको भांजने से इंसान सेहतमंद रहता है। दारागंज इलाके के धकाधक चौराहे से मुगदर बारात निकालने की पुरानी परंपरा है। इस मुगदर को भांजने से लोग सेहत मंद तो रहेंगे ही लेकिन इस बार कोरोना का पुतला जलाकर उसका अंत भी किया जाएगा। ये बारात दारागंज की गलियों से निकलकर धकाधक चौराहे पर पहुंची है जहां कोरोना के पुतले को लोगों ने इन मुगदारो से कुचला और कोरोना के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पहलवानो ने पचास किलो के मुगदर को भांजने की प्रतियोगिता शुरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!