कोरोना की घातक रफ्तार, 24 घंटे में 2256 की मौत, 3.32 लाख नए केस

Share this news

भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच कई अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मच रहा है. वहीं, देश में लगातार दूसरे दिन आज (शुक्रवार) 3 लाख से अधिक रिकॉर्ड नए केस सामने आए हैं. साथ ही मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3.32 लाख से अधिक मामले सामने आने के साथ एक्टिव मामलों का आंकड़ा 24.21 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि बीते 24 घंटे में 2250 से अधिक कोरोना मरीजों के दम तोड़ने के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,86,928 हो गई है. देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर करीब 84 प्रतिशत हो गई है.

बता दें कि भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलोंके मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट आ रही है. देश में पिछले कई दिनों से एक दिन में रिकॉर्ड किसी भी देश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना के आंकड़े।

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस: 3,32,503
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 2,256
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 1,62,57,309
भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,86,928
भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,36,41,606
महाराष्ट्र में 67 हजार से अधिक नए मामले, 568 लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कड़ी पाबंदियों के बावजूद राज्य में 67 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए जबकि कोविड-19 महामारी से 568 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्सा बढ़कर 6,99,858 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40,94,840 पहुंच चुका है, जबकि अब तक कुल 62,479 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राज्य में राज्य में अभी तक कुल 33,30,747 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में 24 घंटे में 306 मरीजों की मौत
अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 306 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 36 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 कोरोना के नए मामले सामने आए थे.

18 साल से अधिक वाले वैक्सीनेशन के लिए 28 अप्रैल से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से कोविन या आरोग्य सेतु ऐप पर शुरू होगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने 01 मई से देश में वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है.

(भाषा इनपुट से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!