खाई में गिरा ट्रक , 10 लोगों की मौत, 40 घायल

Share this news

उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में शनिवार को एक ट्रक के 30 फ़ुट गहरी खाई में गिरने के कारण दस लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि इसमें 40 लोग घायल भी हुए हैं.

ये सभी लोग ज़िले के ही एक मंदिर में जा रहे था जब उदी-चकर नगर रोड पर यह दुर्घटना हुई.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सिटी) प्रशांत कुमार प्रसाद ने पीटीआई को बताया कि बढ़पुरा पुलिस स्टेशन इलाक़े में यह घटना तब हुई जब ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया था.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “मरने वालों की संख्या 10 है. घायलों को इटावा ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल लोगों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अच्छे इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा जाएगा.”

इटावा के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया है कि यह दुर्घटना शाम 4 बजे के क़रीब हुई.

उन्होंने बताया, ट्रक आगरा से इटावा के लखना इलाक़े में कालिका देवी मंदिर जा रहा था जब ड्राइवर ट्रक पर अपना नियंत्रण खो बैठा और यह 30 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया.

उन्होंने बताया कि इस घटना में 40 लोग घायल हुए हैं जिसमें 13 महिलाएं और उतनी संख्या में बच्चे घायल हैं.

यूपी सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

(भाषा इनपुट से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!