गुजरात के 4 शहरों में नाइट कर्फ्यू को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया

Share this news

कोरोना महामारी के कारण गुजरात सरकार ने राज्‍य के 4 शहरों में आधी रात से सुबह छह बजे तक जारी नाइट कर्फ्यू को 28 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इन शहरों में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट शामिल हैं. राज्‍य के गृह विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी पंकज कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की अवधि में कटौती करते हुए हुए, पूर्व के रात 11 बजे से सुबह छह बजे की तुलना में इसे रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक कर द‍िया गया है. उन्‍होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू गुजरात के चार प्रमुख शहरों में 16 से 28 फरवरी तक आधी रात से सुबह छह बजे तक लागू होगा.

गौरतलब है कि सरकार ने इन चार शहरों में दीवाली के बाद नवंबर में केस बढ़ने के चलते नाइट कर्फ्यू लागू किया था. बाद में यह घोषणा की गई कि नाइट कर्फ्यू 31 जनवरी तक लागू रहेगा लेकिन इसकी अवधि एक घंटे कम करते हुए 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर दी गई थी. गुजरात में रविवार को कोरोना के 247 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना के कुल केसों की संख्‍या 2,65,244 तक पहुंच गई है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!