घर मे ही अलविदा की नमाज़ पढ़े – IG Zone के पी सिंह

Share this news

प्रयागराज के आई जी जोन के पी सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि रमजान का महीना चल रहा है तथा कल शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज है और कोविड-19 की गाइडलाइंस यह कहती है कि 5 से अधिक लोग एक जगह पर एकत्रित ना रहे |

इसके संबंध में धर्मगुरु से भी अपील की गई है कि सभी लोग घरों में रहकर मास्क/सोशल डिस्टेसिंग के साथ जुम्मे की नमाज अदा करें तथा एक दूसरे से गले न मिले एवं हाथ भी न मिलाएं |

इसके साथ यह भी अपील की जाती है कि सभी धर्मगुरु अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड 19 के नियमो का पालन कराएं एवं इस संक्रमण को रोकने में मदद करे |

इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र , प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में जो बड़ी-बड़ी सब्जी मंडियां है वो दिन के 11 बजे तक ही अपनी दुकान खोले तथा अपनी सब्जी की दुकानों पर भीड़-भाड़ एकत्रित न होने दे एवं मास्क/सोशल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाइजर का पालन करे/कराएं |

इसी प्रकार सब्जी विक्रेता, ठेला वाले/खुमचा वाले/रेहड़ी पटरियों वाले भी मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्धारित समय तक ही अपनी दुकान लगाएं |

यदि उक्त दुकानदारों द्वारा कोविड 19 नियमों (मास्क/सोशल डिस्टेसिंग) का उल्लंघन किया जाता है तो इनके विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!