छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में DRB और CRPF के तीन जवान शहीद

Share this news

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तररेम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में DRB और CRPF के तीन जवान शहीद हो गए. वहीं मुठभेड़ में तीन जवान घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है. 

इससे पहले बीते महीने मार्च में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की बस पर ये हमला नारायणपुर में हुआ था. जानकारी के मुताबिक DRG के जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे तभी उनके वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया. हमले की पुष्टि करने वाले एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों की बस पर हमला किया.

छत्तीसगढ़ में तीन साल में 970 नक्सली घटनाएं

2 फरवरी 2021 को लोकसभा में नक्सली घटनाओं को लेकर सरकार से जानकारी मांगी गई थी. गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने इसका जवाब दिया था. उनके मुताबिक देश के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली घटनाओं में कमी आ रही है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, 2018 में देशभर में 833 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2019 में घटकर 670 और 2020 में घटकर 665 हो गई. 

हालांकि, छत्तीसगढ़ में 2019 की तुलना में 2020 में नक्सली घटनाएं बढ़ी हैं. लोकसभा में दिए जवाब में सरकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2018 से लेकर 2020 तक तीन सालों में 970 नक्सली घटनाएं हुई थीं, जिनमें सुरक्षाबलों के 113 जवान शहीद हुए थे. वहीं, 2019 में छत्तीसगढ़ में 263 नक्सली घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो 2020 में करीब 20% बढ़कर 315 हो गईं. जबकि, 2019 में नक्सली हमलों में छत्तीसगढ़ में 22 जवान शहीद हुए थे और 2020 में 36 जवानों की जान गई. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!