देश में कोरोना के केस 3 लाख 15 हजार से भी ज्यादा, मौतों का आंकड़ा 2100 के पार

Share this news

कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.15 लाख से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 2100 से अधिक लोगों की जान गई है. भारत में प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के एक्टिव मामलों के आंकड़े डरावने हैं.

भारत में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर घटकर 85.01 प्रतिशत पहुंच गई है. वर्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कोरोना के 3.15 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस: 3,15,728
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 2,102
भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा– 1,59,24,806
भारत में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,84,672
भारत में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,34,49,406
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 22,84,209
देश के बढ़ते कोरोना के कहर के बीच राज्य इस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, बिहार और छतीसगढ़ ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में भी जारी कोरोना का कहर
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. इस बीच महाराष्ट्र में जारी कोरोना प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है. राज्य के ‘ब्रेक द चेन’ पाबंदियों में कई और नियम जोड़ दिए गए हैं. जिसके बाद वहां पिछले साल के संपूर्ण लॉकडाउन जैसी सख्ती लागू होने जा रही है. पाबंदियों की नई गाइडलाइंस आज (22 अप्रैल) रात 8 बजे से अमल में लाई जाएंगी.

राजधानी दिल्ली का हाल
दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई है. जबकि 249 कोरोना मरीजों की मौत होने के बाद कोविड महामारी से मरने वालों की तादाद 12,887 हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में अब तक 8.31 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 85,364 है.

यूपी में 33 हजार से अधिक नए केस
यूपी में बुधवार को कोरोना के 33 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से 187 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि राज्य में बुधवार को 14198 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. यूपी सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 33214 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942511 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10346 हो गई है. यूपी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 242265 हैं.

(भाषा इनपुट से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!