मृतक की पुत्रियों की पढ़ाई के लिए मंत्री नन्दी ने दी 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद

Share this news

अतरसुइया में दुर्घटना का शिकार हुए संतोष केसरवानी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे मंत्री नंदी

बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों एवं पन्ना प्रमुखों के घर जाकर की मुलाकात

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज अपने विधान सभा क्षेत्र में समरसता भ्रमण करते हुए बूथ एवं सेक्टर अध्यक्ष, संयोजक एवं पन्ना प्रमुखों के घर जाकर भेंट वार्ता की। वहीं पिछले दिनों सड़क हादसे के शिकार हुए बाबा जी का बाग दरियाबाद निवासी स्वर्गीय संतोष केसरवानी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और पुत्रियों की शिक्षा दीक्षा के लिए तत्काल 25,000 रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की।


मंत्री नंदी ने कहा कि स्वर्गीय संतोष कुमार केसरवानी की पुत्रियों की शिक्षा दीक्षा में कोई समस्या आड़े नहीं आएगी। हर संभव मदद की जायेगी।

14 जुलाई की रात बलुआघाट बाबा जी का बाग निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार केसरवानी जी टहलने के लिए निकले थे, उसी वक्त अज्ञात तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी, इस घटना में संतोष कुमार जी की मौके पर ही मौत हो गई थी।


शुक्रवार को स्वर्गीय संतोष केसरवानी के घर पहुंचे मंत्री नन्दी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं मृतक की पुत्रियों की शिक्षा दीक्षा के लिए आर्थिक मदद की।
मंत्री नन्दी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ एवं सेक्टर अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों के घर जाकर समरसता भेंट वार्ता की।

मंत्री नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चक जीरो रोड निवासी संजय केसरवानी जी के घर, मुकेश वर्मा जी, शिव चरण लाल रोड अतुल गुप्ता जी, माधो सिंह लेन ललित साहू जी, अनूप कुमार गुप्ता जी मोहत्तसिमगंज, चक जीरो रोड विवेक गुप्ता जी, नितिन श्रीवास्तव जी, विशाल पाठक जी, बलुआ घाट शुभम केसरवानी जी, बाबाजी का बाग सुधांशु त्रिपाठी जी, रितेश केसरी जी, शुभम केसरवानी जी, दिनेश सोनी जी, राकेश कुमार गर्ग जी, दीपक केसरवानी जी कटघर, प्रदीप चौहान जी, सत्येंद्र जायसवाल जी सत्या के घर जाकर समरसता भेंट वार्ता की। इस दौरान मंत्री नन्दी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की चर्चा की।


इस दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा जी, किशोरी लाल जायसवाल जी, अनूप अग्रवाल, सुमित वैश्य, पंकज गुप्ता, शिवम सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव, नितिन केसरवानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!