कल से खुलेंगे रेस्तरां-मॉल, दुकानों,बाजारों को मिलेंगी कई और छूट

Share this news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए लगाई गईं ज्यादातर पाबंदियां अब खत्म होने जा रही हैं. सोमवार 21 जून से यूपी में रेस्तरां और शॉपिंग मॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. रेस्तरां और मॉल करीब दो माह बाद खुलेंगे और वहां सिटिंग क्षमता के 50 फीसदी ग्राहक बैठकर भोजन कर सकेंगे.

वीकेंड को छोड़कर रात 9 बजे तक ये व्यावसायिक संस्थान खोले जा सकेंगे. अनलॉक की इस नई कवायद के साथ ज्यादा पाबंदियां खत्म हो जाएं, लेकिन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने से जुड़ी शर्तें कायम रहेंगी.

कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानें और बाजार हफ्ते में पांच दिनों के लिए खोले जा सकेंगे. कर्फ्यू की अवधि भी घटा दी गई है और अब यह 7 बजे की बजाय रात 9 बजे से सुबह सात बजे तक लागू होगे. हालांकि वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा.

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी निजी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है. सिनेमा हॉल, स्टेडियम, जिम, स्वीमिंग पूल, स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान हालांकि बंद रहेंगे. शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में अधिकतम 50 मेहमानों के इकट्ठा होने की छूट रहेगी.

धार्मिक स्थलों में बंद जगहों पर भी अधिकतम 50 लोगों को एकत्र होने की इजाजत रहेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील देना शुरू किया था. यूपी सरकार ने कहा था कि जिन जिलों में 600 से कम एक्टिव केस हैं, वहां ऐसी रियायतें दी जाएंगी. सूबे के करीबन सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दे गई थी.

(भाषा इनपुट से)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!