यूपी कैबिनेट मंत्री नन्दी ने मई में 10,000 लोगों से किया वर्चुअल संवाद

Share this news

भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनका सुख दुख बांटने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कोरोना काल में भी कार्यकर्ताओं से वन टू वन संवाद एवं उनका कुशल क्षेम जानने का सिलसिला जारी रक्खा।

कोरोना संक्रमण ने लोगों को घर में ही रहने को मजबूर किया तो मंत्री नन्दी ने वर्चुअल संवाद के जरिए कार्यकर्ताओं से जुड़ाव बरकार रक्खा।
मई महीने में मंत्री नन्दी ने अपने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया।


वर्चुअल संवाद के दौरान मंत्री नन्दी भाजपा कार्यकर्ताओं का जहां कुशलक्षेम पूछते रहे, वहीं कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित भी करते रहे। सेवा ही संगठन के तहत लोगों की सेवा में जुटे कार्यकर्ताओं के हौसले को बढ़ाया, वहीं जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद भी किया। शहर दक्षिणी विधानसभा के चौक, मीरापुर, मुट्ठीगंज, कीडगंज, मंडल के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजकों, पन्ना प्रमुखों से वर्चुअल संवाद किया।


मंत्री नन्दी ने आज चौक मण्डल में सेक्टर जवाहर इस्कायर चौक (शहर दक्षिणी, प्रयागराज) के अपने देवतुल्य कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद किया। जिसमें कोरोना महामारी को लेकर जन-जन को जागरूक करने व जन-सेवा को लेकर उन्हें प्रेरित कर हर सम्भव मदद पहुँचाने का आश्वाशन दिया। इस दौरान संबंधित

मण्डल अध्यक्ष – दिनेश विश्वकर्मा
दिगंबर त्रिपाठी पूर्व पार्षद मंडल मंत्री कॉर्डिनेटर प्रभारी चौक सुमित वैश्य पूर्व पार्षद प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा वार्ड अध्यक्ष सुनीता चोपड़ा वार्ड सचिव मनोज केसरवानी जी नीरज कसेरा वार्ड अध्यक्ष मण्डल मंत्री अतुल खन्ना जी सेक्टर संयोजक विनोद कुमार साण्डलय जी बूथ अध्यक्ष नवीन केसरवानी जी आस्था उपाध्याय जी संगीता साहू जी अखिलेश कुमार केसरवानी जी अनूप कुमार श्रीवास्तव जी बच्चू लाल अग्रहरी जी अनूप केशरवानी व्यापार मंडल अध्यक्ष जॉनसन गंज अशोक केसरवानी नीरज साहू जी पन्ना प्रमुख किशन केसरवानी जी प्रतिमा मिश्रा जी अमित श्रीवास्तव जी अतुल केसरवानी जी नवीन श्रीवास्तव जी संगीता केसरी जी प्रतिमा मिश्रा जी आकाश केसरवानी जी बिल्लू पंडित विलास गुप्ता दीपा रानी तरुण केसरवानी प्रदीप चौरसिया आशु मल्होत्रा वैष्णवी कसेरा रजत साहू श्याम त्रिपाठी इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!