रेलवे कॉलोनी बन गया जुआ सट्टे का हब,मार्शल नामक शख्स करता है पॉश इलाके में सटोरियों को इखट्टा।

Share this news

प्रयागराज पुलिस ने पिछले महीने विशेष अभियान चला कर शहर से जुआ और सट्टा माफियाओ को पकड़ पकड़ कर जेल भेजा था जिसमे 40 के आस पास जुआरी और जुआ संचालक पकड़े गए थे। लेकिन मामला ठंडा होने के बाद कुछ इलाकों में सट्टा और जुआ संचालक फिर सक्रिय हो गए है

सिविल लाइन्स के बलई पुर रेलवे कॉलोनी में हो रहा सट्टा

पुलिस की सक्रियता के कारण शहर के लगभग सभी इलाको में कार्यवाही की गई जिससे जुआ और सट्टा बन्द हो गया लेकिन सिविल लाइन्स के बलाई पुर रेलवे कॉलोनी के अंदर मोबाइल से सट्टा खेलवाया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक इलाके का एक शख्स है मार्शल जिसने इस पूरे अवैध धंधे की कमान संभाल रखी है कालोनी के अंदर खेल होने के कारण पुलिस को भी शक नही होता उसके अलावा हर रास्ते पर मुखबिर भी लगे है जो जरा सी हरकत पर आगे सूचना पास करते है।

कैसे होता है खेल

सट्टा खेलने का पूरा हिसांब किताब एक डायरी में होता है बताया जाता है कि ये सट्टा पुणे से संचालित होता है यानी आपने कोई नम्बर लगाया फिर 20 मिनट बाद सट्टा संचालक पुणे से सम्पर्क करके बताता है कि कौन सा नम्बर खुला आगर आपका नम्बर खुला तो आपको सौ के बदले 1 हज़ार मिलता है नही तो सौ आपका डूबा। रेलवे कॉलोनी में रोज सैकड़ो की भीड़ सट्टा खेलने आती है

क्या कहते है सिविल लाइन्स थाने के प्रभारी

इस पूरे मामले पर सिविल लाइन्स थाने के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि कार्यवाही पहले भी की गई है रेलवे के कालोनी का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही एक टीम गठित करके सट्टा माफियाओ पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!