सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल व उमंग साड़ी ने किया टोक्यो ओलंपिक हॉकी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह

Share this news

टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम की गुरजीत कौर निशा वारसी, पुरुष हॉकी टीम की कोच पीयूष दुबे पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी पुष्पा श्रीवास्तव का आज सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल वा उमंग साड़ी द्वारा सिविल लाइंस स्थित सारस्वत पैलेस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमे भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर और निशा वारसी दोनों ही उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत हैं खिलाड़ियों का पहले इलाहाबाद इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा पुष्प वर्षा कर वा महिलाओं द्वारा माला वा पहना कर स्वागत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि इंजीनियर हर्ष वर्धन वाजपेयी जी के द्वारा पुष्प भेंट कर शॉल के साथ स्मृति चिन्ह देेंने के साथ साथ दोनों खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपए का चेक, वा पवन सिंह शांति मूवर्स एंड पैकर्स की तरफ से 51 51 सॉ रुपए दिया गया प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने मुख्य अतिथि जी से निवेदन किया कि यहां पर हॉकी खेलने वा अभ्यास के लिए एक अच्छा एस्ट्रोटर्फ फील्ड बनाई जाए ताकि हमारे प्रयागराज के खिलाड़ियों की प्रतिभा और भी निखार कर सामने आ सके और इसका फायदा देश को हो सके।

मुख्यातिथि इंजीनियर हर्ष वर्धन वाजपेयी ने कहा कि इसका मुद्दे को मैं विधानसभा में उठाऊंगा । और जल्द जल्द इस प्रस्ताव को युद्ध स्तर पर पास करा कर खिलाड़ियों को इसका लाभ दिलाने का काम करूंगा ।

कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र विर्दी ने किया।
वा धन्यवाद ज्ञापन सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने किया।

कार्यक्रम में दोनो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गुरजीत कौर व निशा वारसी दोनों खिलाड़ियों ने आगे भी देश के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने का आश्वासन दिया और इस सम्मान समारोह के दौरान इतना स्नेह और सम्मान पाकर भावुक हो गई ।

इस कार्यक्रम में विशेष योग्यदान विवेक गुप्ता इंजीनियर वा हिन्द इंटरप्राइजेज के अजय शर्मा
ने दिया ।

इस कार्यक्रम के दौरान सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महामंत्री अमित सिंह बबलू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर, विशाल कनौजिया ,जेएस वर्दी, आशुतोष सिंह , उमंग साड़ी की प्रोपराइटर पूजा ग्रोवर, कीर्ति जायसवाल, पंकज जयसवाल ,अरविंद यादव, पंकज चौधरी , राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश वर्मा अशोक पांडेय लोग नगर महामंत्री अनूप वर्मा संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!