प्रयागराज में लव सॉन्ग और शार्ट मूवी की शूटिंग हुई शुटिंग
निर्माता रूपेश द्विवेदी ने जो खुद प्रयागराज के निवासी है उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी के सपने को अमलीजामा पहनाते हुए अपने प्यारे शहर प्रयागराज में दिनाँक 3 फरवरी से 7 फरवरी तक1वीडियो एलबम और 2 शार्ट फ़िल्म का निर्माण कर रहे है।
इसमें खूबसूरत प्रयागराज की विभिन्न जगहों को देश-विदेश में दिखाने और साथ ही यही के लोकल कलाकारों, टेक्नीशियन को रोज़गार भी देना चाहते है।
निर्देशक:- क्रांति प्रताप सिंह
अभिनेता:- हनी मखानी, आयशा कपूर ,गीतकार आफरीन अनवर, संगीतकार कुनाल हैं।
ये वीडियो एलबम प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी के माध्यम से रिलीज की जाएगी और शॉर्ट फिल्म भी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।