माननीय जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम ने समस्त न्यायालय परिसर का किया निरीक्षण

Share this news

निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं, वादकारी को मास्क का प्रयोग करने तथा कोविड-19 के खतरे व मास्क की उपयोगिता के बारे में कराया गया अवगत

न्यायालय के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क लगाकर काम करने तथा सैनिटाइजर साथ रखने के लिए किया गया निर्देशित

माननीय जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम श्री आर0के0 शुक्ला की अध्यक्षता में गुरूवार को समस्त न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश- 3 श्री संजय कुमार शुक्ला, विशेष न्यायाधीश /एमपी एमएलए श्री दिनेश चंद्र शुक्ला, अपर जनपद न्यायाधीश- 21 व कोविड-19 चेयरमैन श्री मनीष निगम, श्री हरेंद्र नाथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार दुबे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुरक्षाकर्मी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। समस्त न्यायिक अधिकारीगणांे द्वारा 24 कोर्ट बिल्डिंग, 31 कोर्ट भवन, बार व पूरे परिसर का सघन मुआयना किया गया।

अधिकारीगणो द्वारा अधिवक्ताओं, वादकारी को मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें कोविड-19 के खतरे व मास्क की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया गया। अधिकारीगण द्वारा कोर्ट रूम में समस्त पेशकार को निर्देश दिए गए कि न्यायालय में 10 व्यक्ति से ज्यादा न रहे तथा प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने हुए आए।

समस्त अधिकारीगणों द्वारा न्यायालय के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क लगाकर काम करने हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्हें सैनिटाइजर साथ में रखने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!