झलवा के RBM संस्थान में भी मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

Share this news

प्रयागराज: झलवा के ग्रीन वैली स्थित RBM INSTITUTE OF TECHNOLOGY PVT ITI के निदेशक मो० हाशिम के नेतृत्व में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओ के साथ ध्वज रोहण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के कार्य समिति सदस्य मुकेश दुबे उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज रोहण एवं राष्टगान के साथ आयोजित किया गया जिसमें छात्र / छात्राओं ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया और आर्ट गैलरी में तरह तरह के चित्र को प्रदर्शित किया गया वा देशभक्ति के गीत गाये गये वा प्रत्येक छात्र / छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक मो० हाशिम व कानपूर से पधारे सहायक लेबर कमिश्नर मो० अशरफ , पूर्व बलाक प्रमुख परमेश्वर बौद्ध , उपजा के प्रदेश कोषाध्यक्ष बाल मुकुंद तिवारी , अध्यापक फहीम अहमद , नूर मोहम्मद , जिवाकर तस्लीम , मो० फारूक , अनिशा वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!