एसएसपी के औचक निरीक्षण में गायब मिले सीओ सिविल लाइंस

Share this news

प्रयागराज के तेज़ तर्रार एसएसपी अजय कुमार ने सुबह 10 बजे अचानक सीओ सिविल लाइंस दफ़्तर पहुंच गए। मौके पर सीओ तो गायब थे ही साथ ही साथ अन्य स्टाफ भी नदारद था। कार्यालय में सिर्फ एक सिपाही मौजूद रहा।

यही नहीं एटेंडेंस रजिस्टर भी गायब था। कौन कब ड्यूटी आ रहा है और जा रहा है इसका कोई रिकार्ड नहीं दिखा। सीओ खुद तो गायब थे ही साथ ही उनके मातहत इंस्पेक्टर और दरोगा भी नहीं मिले। एसएसपी ने दफ्तर में ही रुककर कामकाज और फाइलों की जांच शुरू कर दी। जांच में पाया की करीब 5000 से अधिक FR के केस पेंडिंग है।

3 से 4 साल पुरानी लंबी जांचें भी बड़ी संख्या में पेंडिंग है। इससे एक बात तो साबित हो गई के दफ्तर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कामकाज में लापरवाही साफ दिख रही थी। सीओ सिविल लाइंस की लेटलतीफी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।

एसएसपी ने तकरीबन एक घण्टे कार्यालय में ही समय बिताया और कामकाज की समीक्षा की। इसके बाद सीओ मौके पर पहुंचे। इस लापरवाही पर एसएसपी ने फटकार लगाते हुए सीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!