कमिश्नर रमित शर्मा ने स्नान के लिए विकलागों को E रिक्शे की दी सौगात ,जय गंगे के साथ लगे पुलिस ज़िंदाबाद के नारे
प्रयागराज : मौनी अमावस्या के मौके पर हर साल करोड़ो लोग आस्था की डुबकी लगाते है उसमें कई श्रद्धालु ऐसे भी होते है जो विकलांगता के कारण पैदल संगम घाट तक नही पहुँच पाते थे जिससे उनके मन मे माँ गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य न मिलने की टीस बनी रहती थीं लेकिन इस बार ऐसा नही है प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम ने विकलांगो और दिव्यांगों की इस परेशानी को दूर कर दिया है।
अब हर स्नान के दिन परेड पार्किंग से लेकर स्नान घाट तक प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने E रिक्शा की व्यवस्था की है जो विकलांग बुजुर्गों को बिना पैसा लिए स्नान घाट तक पहुँचा रहे है आज मौनी अमावस्या के दिन भोर से ही विकलांग व दिव्यांग व्यक्तियों को स्नान घाट पहुचाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के राम लाल तो पुलिस के E रिक्शा वाले इंतज़ाम से इतना खुश है की वो पुलिस को धन्यवाद देते नही थक रहें है। इसी तरह हरियाणा से मौनी का स्नान करने वाले परिवार में दो लोग चल नही पाते लेकिन मां गंगा की आस्था उनको संगम तक खींच लाई पार्किन में जब उनकी गाड़ी रुकी तो परिवार के लोग असमंजस में पड़ गए तभी एक E रिक्शा चालक ने उनको बताया कि विकलांगो के लिए ये रिक्शा पुलिस ने शुरू किया है.
आप इसमें बैठ कर घाट तक जा सकते है इतना सुनते ही हरियाणा का शर्मा परिवार खुशी में जय माँ गंगे के साथ पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगा और दोनों बुजुर्ग विकलांग रिक्शे पर बैठ कर स्नान करने चले गए साथ में परिवार का एक सदस्य भी रिक्शे पर बुजुर्गों को स्नान करने गया। इसी तरह कई अन्य लोगो ने पहली बार पुलिस के इस इंतजामो की जमकर सराहना की।