सहारा इंडिया समूह के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल

Share this news

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पार्टी ने सहारा इंडिया समूह और पर्ल्स ग्रुप पर गरीबों का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में जुटे जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन्स स्थित धरना स्थल पर सहारा इंडिया समूह और पल्स ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी नगर द्वितीय दो सूत्री ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी और सुरेश यादव ने कहा कि जिले के लाखों गरीबों को सहारा जैसी कंपनियों द्वारा लूटे जाने और योगी सरकार के इस मामले में चुप्पी साधने पर लोगों में आक्रोष व्याप्त है। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए सपा और बसपा जैसे विपक्षी दलों से भी इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की। पार्टी नेताओं की ओर से दिये ज्ञापन में कहा कि सहारा इंडिया ग्रुप में छोटे-छोटे दुकानदार, रेहड़ी, ठेला-पटरी चलाने वाले गरीब, मध्यमवर्गीय मजदूर, महिलाएं, घरेलू काम करने वाली महिलाओं ने किस्तों में 10 रुपये से लेकर सैकड़ों रुपये तक का आरडी खाता खुलवाया था, साथ ही कई सारे लोगों ने फिक्स डिपॉजिट भी किया मगर मियाद पूरी होने के बावजूद उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। 

आरोप लगाते हुए बताया कि गरीबों ने अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व घर परिवार में किसी भी छोटे-बड़े काम के लिए पैसा जमा किया था लेकिन अब वे सब खुद को लुटा हुआ महसूस कर रहे हैं और इन कम्पनियों में बड़ी संख्या में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लोगों के पैसे फंसे हुए हैं।

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक प्रदीप रेख जैन ने कहा कि पर्ल्स ग्रुप की कंपनी पीएसीएल लिमिटेड की भी यही कहानी है, इस रियल एस्टेट की कंपनी में प्लाटिंग व हाउसिंग की स्कीम के तहत पैसा जमा किया गया और वहां भी लोगों के पैसे फंसे हैं। कांग्रेसियो ने चेतावनी दी कि पैसे वापस न होने पर पार्टी गांव, कस्बों से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ेगी।

ज्ञापन देने वालो में: प्रदेश महासचिव राघवेंद्र सिंह, उज्वल शुक्ला, संजय तिवारी, करमचंद बिंद, वसीम अंसारी, हसीब अहमद, फुजैल हाशमी, आशीष पाण्डेय, तस्लीम उद्दीन, नफीस अनवर, विवेक पाण्डेय, मनोज पासी, सुनील पटेल, मो०असलम, अनिल पाण्डेय, जय शंकर, राकेश पटेल, भोले सिंह, मंगल देव, बृजेश सिंह, मो०शहाब, रितेश राणा, समर बहादुर पटेल, श्यामजी शुक्ला, दिवाकर भारतीय, राकेश पाठक, आनंद शुक्ला, मो०हसीन, सिद्धनाथ मौर्य, दरख्शा कुरैशी, रजनीश कुमार, शुभम शुक्ला, अरशद अली, राजकुमार शुक्ल, मो०सरताज, शाहनवाज़ असलम, सौरभ चौधरी, गुलाब यादव, परवेज़ सिद्दीकी, प्रदीप नारायण, शफीकउद्दीन बब्लू, अनूप त्रिपाठी,समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!