करछना में भू माफियाओ का एक कारनामा फिर सामने आया है.
आरोप है की कुछ दबंग मिलकर एक रमेश द्विवेदी नामक शख्स की ज़मीन पर न सिर्फ कब्ज़ा किये है बल्कि उस जमीन पर निर्माण भी करा रहे है .
करछना तहसील के हरदुआ परगना अरैल निवासी रमेश द्विवेदी ने इसकी शिकायत कई बार करछना में की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई जिससे परेशान पीड़ित ने SDM के ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई और निर्माण कार्य रुकवाने की गुजारिश की तो SDM करछना ने करछना पुलिस से जांच करके आख्या मांगी लेकिन पुलिस इस मामले में टाल मटोल ही करती रही जबकि पीड़ित रमेश अपनी अर्ज़ी और SDM के आदेश की कॉपी लेकर इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है।
पीड़ित रमेश का कहना है कि इलाके की ही राम सखी और उसके बेटे और अन्य रिस्तेदार सब मिलकर उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिए और उसी ज़मीन पर निर्माण भी करा रहे है ।
मना करने पर फ़र्ज़ी मुक़दमें में फ़साने की धमकी दे रहे है। रमेश के मुताबिक करछना पुलिस भी इन लोगो का साथ दे रही है।