प्रयागराज के चक मुंडेरा में हो रही रामकथा में इस बार आने वाले हर श्रद्धालु को एक अनोखी सपथ दिलाई जा रहा है जिसमें भक्तो को रामकथा के साथ मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया और मतदान करने की सपथ भी दिलाई गई।
ये नौ दिन की रामकथा धूमनगंज के चक मुंडेरा में श्री हर हर महादेव शिव मंदिर चक मुंडेरा इस वर्ष भी नौ दिन सुनिए राम कथा का आयोजन करा रही है जिसमें वृंदावन से आए कथावाचक श्री अंकित कृष्ण जी महाराज इस कथा को अपने मुखारबिन्दु से सुना रहे हैं। इस बार एक अनोखी पहल इस रामकथा में की जा रही है,ये पहल है मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की,इस राम कथा में श्रद्धालु रामकथा तो सुन ही रहे है साथ में मतदान करने के लिए जागरूक भी हो रहे है।
इस रामकथा में आये श्रद्धालुओ को मतदान करने की सपथ दिलाई गई ,मंदिर कमेटी की इस पहल का मकसद है कि वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाया जा सके और लोग मतदान के प्रति लोग जागरूक हो सकें
जिससे एक अच्छी सरकार बनाई जा सके.