ज़हरीली शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग का अभियान जारी है आज भी आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए देशी शराब के अड्डो पर रेड की
शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा उपायुक्त प्रयागराज प्रभार के कुशल मार्गदर्शन और जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज के नेतृत्व में आज जनपद के सोरांव तहसील के थाना थरवई स्थित गांव- बहमलपुर में आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई जिसको जब्त किया गया।
मौके पर लगभग 500 किलोग्राम लहन को भी जब्त कर नष्ट किया गया। दबिश में एक स्पलेंडर मोटर साइकिल भी पकड़ी गयी।
उक्त कार्यवाही में कुल तीन अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया व आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना थरवई, प्रयागराज में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त प्रवर्तन कार्यवाही में सुनीता ओझा, आबकारी निरीक्षक- सोरांव, श्री अवनीश पांडेय, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर1, प्रयागराज तथा श्री राम कृष्ण चतुर्वेदी आबकारी निरीक्षक सेक्टर 4 प्रयागराज तथा उप निरीक्षक श्री धीरेंद्र यादव थाना थरवई सहित जनपद प्रयागराज का आबकारी स्टाफ शामिल रहा।