पाक सेना के छक्‍के छुड़ाने वाले अस्‍त्र-शस्‍त्र की आजाद पार्क में 5 अक्टूबर से लग रही है प्रदर्शनी

Share this news

देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पांच अक्टूबर को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में सैन्य मेला लगाया जाएगा।

रेड ईगल डिवीजन की ओर से आजाद पार्क परिसर में लगाए जाने वाले इस मेले में सेना के अस्त्र-शस्त्र की प्रदर्शनी होगी। वहां गोला, बारूद, तोप, टैंक, राइफल, संचार के यंत्र आदि रखे जाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।

आजाद पार्क में पांच अक्‍टूबर को सैन्‍य प्रदर्शनी

सेना के अफसरों ने आजाद पार्क प्रशासन से सैन्‍य मेला की अनुमति ले ली है। पांच अक्‍टूबर को लगने वाली सैन्‍य प्रदर्शनी में जाने के लिए गेट नंबर एक से इंट्री मिलेगी। हालांकि उस दिन भी टिकट में छूट नहीं दी जाएगी। आजाद पार्क में प्रवेश के लिए टिकट पूर्व की तरह ही अनिवार्य होगा।

पूरा देश स्‍वर्णिम विजय दिवस मना रहा है

दरअसल रेड ईगल डिवीजन के जवानों और अफसरों ने 1971 की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और पाक सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। उस लड़ाई की यादें आज भी कई जवानों के दिलो दिमाग में ताजा है। उस लड़ाई की याद में ही पूरा देश स्वर्णिम विजय वर्ष मना रहा है। इसलिए इस प्रदर्शनी में अधिकर अस्त्र और शस्त्र 1971 की लड़ाई वाले भी होंगे। अब वह अस्त्र और शस्त्र सेना की सेवा से रिटायर हो चुके है लेकिन सेना ने उसे संजो कर रखा है। पूर्व में ऐसी प्रदर्शनी सेना के पाेलो ग्राउंड में लगती थी। हालांकि इस बाद इसे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में लगाया जा रहा है।

जवानों की साइकिल रैली भी पांच अक्‍टूबर को निकलेगी

सेना के अधिकारियों ने बताया कि पांच अक्टूबर को ही जवानों की साइकिल रैली भी निकाली जाएगी। यह रैली आजाद पार्क से शुरू होकर कानपुर जाएगी। वहां से वह जवान गंगा नदी के रास्ते नाव से 10 अक्टूबर काे प्रयागराज आएंगे। यहां सरस्वती घाट पर 1971 की लड़ाई में शामिल जवानों और अफसरों को सम्मानित भी किया जाएगा। उस लड़ाई में शामिल रहे लेफ्टीनेंट जनरल वाइके जोशी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वह वर्तमान में सेना की नार्दन कमान के कमांडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!