अभिनेता रणवीर सिंह के ख़िलाफ़ मंगलवार को मुंबई के चेंबूर थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीरें डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 292 , 293 (अश्लील सामग्री से जुड़ी धाराएं) और धारा 509 (महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द या इशारे) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोमवार को चेंबुर पुलिस थाने में एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया था कि सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों में महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाया है और उनकी गरिमा को चोट पहुंचाई है.(भाषा इनपुट से)