नंदी भूल जाये शहर दक्षिणी की सीट -इस बार जनता देगी भाजपा को मुंह तोड़ जवाब -सलामत उल्ला

Share this news

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही सभी पार्टियों में टिकट के दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है प्रयागराज की शहर दाक्षिणी विधान सभा मे सपा में भी टिकट के आवेदन कर्ता एक दर्जन के ऊपर है। इस सीट पर वर्तमान में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता विधायक है। पिछली बार सपा से परवेज़ टँकी जीते थे इस बार सपा से काफी लोगो ने टिकट के लिये आवेदन किया है जिसमे सपा के शहर दाक्षिणी के उपाद्यक्ष सलामत उल्ला की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है

पुराने समाजवादी है सलामत उल्ला

1994 से सपा से जुड़े सलामत को पार्टी के ही एक बड़े नेता ने टिकट के लिए आवेदन करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक सपा में टिकट बंटवारे के दौरान सलामत का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। सपा नेता सलामत उल्लाहः पुराने समाजवादी है और शहर दाक्षिणी के लोगो से काफी जुड़ाव रखते है चाहे गरीबो की मदद करने का मामला हो या फिर लॉक डाउन में लोगो की मदद सभी मे सलामत उल्ला ने दिल खोल कर लोगो की मदद की जिससे इलाके के लोगो मे उनकी छवि काफी अच्छी है ।

दक्षिणी में एक लाख से ज़्यादा है मुस्लिम वोटर ,सपा को हो सकता है लाभ

शहर दाक्षिणी में एक लाख से ज़्यादा मुस्लिम वोटर है । इसलिए पार्टी भी किसी मुस्लिम चेहरे पर दांव लगा सकती है । इस सीट पर AIMIM भी अपना कंडीडेट उतारेगी उम्मीद है कि AIMIM बाहुबली सांसद अतीक़ के परिवार से जुड़े किसी सदस्य को टिकट दे कर चुनाव लड़ाए ,अगर ऐसा होता है तो इसका भी फायदा सलामत उल्ला को मिलेगा क्योंकि इलाके में उनकी साफ सुतरी छवि AIMIM कंडिटेड से भारी पड़ेगी।

लोग महगाई बेरोज़गारी को देख कर वोट करेगे -सलामत

इस मामले में सलामत उल्ला का कहना है की पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव से उन्होंने टिकट के लिए आवेदन किया है अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वो पार्टी का नाम झुकने नही देंगे और उम्मीद है की जनता उनको पूरा समर्थन देगी। कैबिनेट मंत्री की सीट के सवाल पर उनका कहना है कि बीजेपी से जनता ऊब चुकी है और जिस तरह से बेरोजगारी महंगाई बड़ी है उससे नंदी को जनता सीट से उतार देगी। और नंदी जी ये सीट अब भूल जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!