किसान, नौजवान पटेल यात्रा में पहुंचे समाजवादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल
चायल कौशाम्बी किसान नौजवान पटेल यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया था इस कार्यक्रम के आयोजन के बाद एक जनसभा का आयोजन चायल क्षेत्र के रामनाथ सिंह डिग्री कॉलेज में किया गया है जनसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार झूठी सरकार है भाजपा सरकार लोगो को गुमराह करने की कोशिश करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान नौजवान बेरोजगार मजदूर छात्र व्यापारी सब परेशान है उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अब जनता भाजपा के झूठे वादे से ऊब चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी की सरकार बनेगी।
उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पिछली सपा सरकार में युवाओं को रोजगार सबसे ज्यादा दिया गया लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रदेश में युवाओं को बेरोजगार कर दिया।किसान नौजवान पटेल यात्रा के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने कोरोना के नाम पर करोड़ों की लूट किया। उन्होंने कहा कि यदि सत्ता में समाजवादी की सरकार बनी तो भाजपा सरकार के घोटालों की जांच कराई जाएगी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए नरेश उत्तम ने कहा कि कोरोना से योगी सरकार ने मजदूर एवं किसानों की जान नहीं बचाई।
मोदी ने किसानों को उनके खेतों में उपज का समर्थन मूल्य नहीं दिया। जैसे ही मंच पर नरेश उत्तम पटेल पहुंचे राकेश सिंह पटेल सहित तमाम समाजवादी पार्टी नेताओं ने गेट पर पहुंच कर माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया खेत खलिहान कुटीर उद्योग बचाओ रोजगार के लिए सराय अकिल से चल कर बेनीराम कटरा होते हुए चायल तक इस पटेल यात्रा में किसानों और नौजवानों ने दम खम दिखाया।
कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, मोहम्मद साकिब शेख, मोहम्मद इमरान, कुशल सिंह पटेल, आसिफ जाफरी, उमेश दिवाकर, विज्मा दिवाकर, हरिओम पटेल, अभिषेक पटेल, विकास यादव, सुचित यादव, शैलेंद्र प्रधान, विकलांग सोनू यादव, अमरीश दिवाकर, किरण दिवाकर, कपूर यादव जिला मीडिया प्रभारी समाजवादी युवजन सभा सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेl