बेरोजगारी के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ आधी रात में छात्रों ने किया प्रदर्शन ,बजाई थाली

Share this news

आज इलाहाबाद की सलोरी डेलीगेसी में लगभग 9:00 बजे सड़क पर आम छात्र नौजवानों ने बेरोज़गारी ,सरकारी नौकरियों में धांधली ,पेपर आऊट ,महंगाई ,हत्या से परेशान होकर छात्रों ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ मध्यरात्रि को लगभग 11:00 बजे तक थाली व ताली बजाकर उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग किया कि रिक्त पदों की भर्तियों को भरने के लिए 26 हजार वैकेंसी जल्द ही करवाये अन्यथा नौजवान जल्द इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा । हल्ला बोल प्रदर्शन में लगभग 1000 की संख्या में आम छात्र भी थे । हल्ला बोल प्रदर्शन किया ।

प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने कहा

जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकार आई है तब से बेरोजगारी सरकारी ,नौकरियों में धांधली, पेपर आउट, महंगाई, हत्या बलात्कार का ग्राफ बढ़ा है । भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री अपने द्वारा किए गए वादों से मुकर गए जिससे परेशान होकर के आज हम आम छात्र नौजवानों ने सलोरी डेलीकेसी में एकजुट होकर के जिस प्रकार इन्होने और कोरोना के नाम पर कोरोनावायरस को भगाने के लिये थाली और ताली बजाया था । उसी तर्ज पर हम नौजवान छात्रों ने इनके मुहँ पर करारा तमाचा बजाने के लिए उसी ताली और थली को

जिस प्रकार से नोटबंदी के नाम पर इन्होंने मध्य रात्रि को 8:00 बजे कोरोना के नाम पर 8:00 बजे टीवी के सामने आकर के तुगलकी फरमान जारी किया करते थे । उसी प्रकार से हम नौजवान छात्रों ने आज 9:00 बजे रात्रि को ताली ताली बजा कर इस सरकार को जगाने व भगाने का काम किया यदि यह सरकार नींद से नहीं जगती है इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!