आगामी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी की अध्यक्षता में निम्न फैसलों के साथ बैठक सम्पन्न ।

Share this news

महापौर ने नगर आयुक्त प्रयागराज को निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्र जिनमे रामदल और शोभायात्रा निकालनी हो उन मार्गो पर मेन रोड की सभी लाइट को तत्काल प्रभाव में ठीक कराया जाए । सभी क्षेत्रों में एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव और फोगिंग समय से कराया जाए ।

सभी पार्षद को क्षेत्र में 10-10 लाइट देने की बात कही । जिन क्षेत्रो में दुर्गा पूजा स्थापित है उस क्षेत्र में आने जाने वाले मार्गो पर तत्काल प्रभाव से पैच अथवा मरम्मत कराया जाए । जिन क्षेत्रों में में लीकेज और गंदा पानी आ रहा है उनकी जांच कराकर ठीक कराया जाए । सभी मंदिरों के बाहर दलेल लगाकर नालियो की सिल्ट निकालकर तथा दो टाइम विशेष सफाई व्यवस्था कराई जाए । कुम्भ में लगे छोडे-बडे नलकूप जो चालू नही है उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए ।

इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद एवं रत्नप्रिया, महाप्रबंधक जलकल हरिशचन्द्र वाल्मीकि, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मा० पार्षद नीलम यादव, कुसुमलता, रोमा भारती, आकाश सोनकर बबलू , मुकुंद तिवारी, रमेश मिश्रा, रमीज़ अहसन, मो० आज़म, जिया उबैद, नेम यादव, सरस्वती कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, मिथलेश सिंह, रतन कुमार दीक्षित, कमलेश तिवारी, नन्दलाल, ऋषि कुमार निषाद, जगमोहन गुप्ता, अनिल कुशवाहा, साहिल अरोरा, अमरजीत सिंह, मोइन उद्दीन, दिलीप जायसवाल दीपू , मंजीत कुमार, नामित पार्षद मनोज कुशवाहा, अल्का श्रीवास्तव एवं अनूप मिश्रा, एवं समस्त कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!