प्रयागराज: अतीक अहमद और अशरफ कीहत्या की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग की 5 सदस्यी टीम आज फिर से मौकाए वारदात पर पहुची आयोग की टीम काल्विन अस्पताल पहुँची और जहां पर अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उनकी लाश पड़ी थी उसी जगह पर जांच टीम ने शूटरो और उनके बीच की दूरी नापी ।
इस दौरान आयोग के सदस्यों ने पुलिस अफसरों और केस के आई ओ से घटना के बारे में कई जानकरियां ली।
अतीक और अशरफ की हत्या उस वक्त हुई थी जब मीडिया के लोग उनसे बात करना चाह रहे थे उसी दौरान मीडिया कर्मी बनकर आये शूटरो ने अतीक और अशरफ को कई राउंड गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया था।
इस हत्याकांड को किसके इशारे पर अंजाम दिया गया इस बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था जांच टीम को शूटरो की रिमांड के दौरान कई अहम सुबूत मीले थे जिसकी तस्दीक के लिए आयोग की टीम आज फिर काल्विन पहुची और जांच की खास बात ये है कि जांच टीम ने इस बार काल्विन अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स और कर्कचारियो से भी पूछ ताछ की।