SP रेलवे प्रयागराज द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग के दौरान पकड़े गए जहर खुरानी करने वाले

Share this news

पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्वार्थ शंकर मीणा द्वारा चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग व तलाश वांछित अपराधीगण के अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज श्री अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी प्रयागराज के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा थाना जीआरपी प्रयागराज व चौकी जीआरपी छिवकी एवं QRT टीम व RPF छिवकी पोस्ट द्वारा दिनांक 19.10.2021 को समय 11.15 बजे दौराने चेंकिग दो शातिर अपराधी जिनके नाम 1. शिवाकान्त पाण्डेय उर्फ भैईयन S/O स्व0 उमाशंकर पाण्डेय R/O अछोला PS माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 47 वर्ष 2. कृष्णनारायन द्विवेदी S/O स्व0 देवीशरण द्विवेदी R/O रामजी का पुरा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज व हाल पता- लाल कोठी के पास म0नं0 3G/5J शिवकुटी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 56 वर्ष को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल 330 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर एल्प्राजुलाम व मुकदमे से सम्बन्धित एक अदद चोरी की मोबाइल ओप्पो कम्पनी व 2800/- रु0 नगद रेलवे स्टेशन छिवकी के PF NO -02/03 के पुर्वी छोर पर बने जं0 बोर्ड के पास वहद् थाना जीआरपी प्रयागराज से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोबाइल व नशीला पाउडर एलप्राजोलम तथा व 2800/- रु0 नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई । एवं थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 257/21 धारा 328 भा0द0वि0 (एस0आर0 केश) का उपरोक्त दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अल्प समय मे मुकदमे का शत-प्रतिशत सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तगणो को जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्तगण

  1. शिवाकान्त पाण्डेय उर्फ भैईयन S/O स्व0 उमाशंकर पाण्डेय R/O अछोला PS माण्डा जनपद प्रयागराज उम्र करीब 47 वर्ष
  2. कृष्णनारायन द्विवेदी S/O स्व0 देवीशरण द्विवेदी R/O रामजी का पुरा थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज व हाल पता- लाल कोठी के पास म0नं0 3G/5J शिवकुटी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज उम्र करीब 56 वर्ष
    बरामदगी
    कुल 330 ग्राम नाजायज नशीला पाउडर एल्प्राजुलाम व मुकदमे से सम्बन्धित एक अदद चोरी की मोबाइल विवो कम्पनी व 2800/-रु0 नगद ।
    पूछताछ विवरण अभियुक्तगणो ने पूछताछ में बताया कि हमारे द्वारा चलती ट्रेनो व प्लेटफार्म मे यात्रियों के खाने-पीने की वस्तुओ मे नशीला पाउडर मिलाकर सामान ,मोबाइल आदि चोरी करके अगले स्टेशन पर उतर जाते है ।
    *पूर्व का आपराधिक इतिहास * अभि0 शिवाकान्त पाण्डेय उर्फ भैईयन S/O स्व0 उमाशंकर पाण्डेय
  3. मु0अ0स0-09/17 धारा 8/20 धारा NDPS ACT थाना जीआरपी प्रयागराज
    2.मु0अ0स0-77/18 धारा379/511 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रयागराज
    3.मु0अ0स0-432/18 धारा 110 G थाना जीआरपी प्रयागराज
    अभि0 कृष्णनारायन द्विवेदी S/O स्व0 देवीशरण द्विवेदी
    1.मु0अ0स0-73/19 धारा380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रतापगढ
    2.मु0अ0स0- 74/19 धारा-411/414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रतापगढ
    3.मु0अ0स0-77/19 धारा 394/34 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रतापगढ
    4.मु0अ0स0-457/14 धारा 401 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रतापगढ
    5.मु0अ0स0-458/14 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 थाना जीआरपी प्रतापगढ
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    1 SI श्री राकेश कुमार राय प्रभारी -चौकी जीआरपी छिवकी
  4. हे0का0 अनिल कुमार गुप्ता- चौकी जीआरपी छिवकी
    3.हे0का0 विनोद कुमार यादव -चौकी जीआरपी छिवकी
    4.हे0का0 रामू यादव -चौकी जीआरपी छिवकी
    5.SSI श्री अजीत कुमार शुक्ला -थाना जीआरपी प्रयागराज
  5. HC अजमल खां -थाना जीआरपी प्रयागराज
    7 HC नदीम खां,-थाना जीआरपी प्रयागराज
    8.हे0का0 विपिन सिंह -थाना जीआरपी प्रयागराज
    9.SI अतुल कुमार-RPF पोस्ट छिवकी
    10.का0 अजय यादव-RPF पोस्ट छिवकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!