प्रयागराज के राम बाग रेलवे स्टेशन पर तैनात उप निरीक्षक लल्लन सिंह यादव व हमराह शोएब अहमद के साथ रामबाग पर भ्रमणशील होकर प्लेटफार्म व सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे।
उसी समय एक महिला का बैग मिला जिसमें सोने की पांच अंगुठी, कान की बाली, कान का कुंडल, नाक की कीलें, दो हाथ का कड़ा तथा विभिन्न चांदी के आभूषण तथा नकदी थे।बैग में करीब पांच लाख रुपए का सामान था।
बैग में ही मिले।जीआरपी के दारोगा ने रसीद पर अंकित मोबाईल नम्बर से सम्पर्क किया।जिसके बाद मालिक अराधना दूबे पति के साथ रेलवे स्टेशन पर जीआरपी वालों से मिली।
खोया हुआ बैग और जेवर व रुपये पाकर उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।पूरे परिवार ने जीआरपी के दारोगा व सिपाहियों को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।
मऊ जिले के रहने वाले इस परिवार का बैग खोने के बाद वो काफी परेशान हो गए थे।लेकिन जीआरपी के ईमानदार पुलिस वालों ने उनके बैग के साथ ही शादी वाले घर की खुशियां भी लौटा दी।
जी आर पी पुलिस रामबाग की इस ईमानदारी व सत्यनिष्ठा की यात्रियों द्वारा काफी सराहना की गयी।