प्रयागराज की एयर पोर्ट पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक शख्स को गिराफ्तार किया है ,पकड़ा गया ये शख्स फतेहपुर का है ,इस शख्स ने एयर पोर्ट इलाके में एक ज़मीन पर न केवल कब्ज़ा करने की कोशिश की बल्कि पीड़ित से लाखो रुपये रंगदारी भी मांगी,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस जाल सॉज को गिराफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दियाहै।
करेली के रहने वाले मोहम्मद अशफाक और उनके रिश्तेदारों ने एयर पोर्ट इलाके के देवाघाट में 400 ग़ज़ जमीन क्रय की थी इस जमीन के बगल में फतेहपुर निवासी और प्रॉपर्टी डीलर व कथित पत्रकार केशर सिंह ने जालसाजी करके कुछ ज़मीन अपने नाम करा ली थी थी, केसर सिंह अशफाक की ज़मीन कब्ज़ा करने की फिराक में लगा रहा,केसर सिंह कभी अशफाक की ज़मीन पर अपना बोर्ड लगा कर खुद को ज़मीन का मालिक बताता तो कभी अशफाक की ज़मीन के आर आ जी संख्या को गलत बता कर ज़मीन खुद की बताता
केसर सिंह ने ज़मीन के लिए उसको धमकाया भी और 20 लाख रुपये भी मांगे ,इस मामले में अशफाक केशर सिंह से जब परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की ,एयर पोर्ट पुलिस ने मामले की जांच की तो अशफाक की शिकायत संही पाई और पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केसर सिंह के खिलाफ गम्भीर धराओ में मुकदमा दर्ज किया,मुकदमा दर्ज होने के बाद भी केसर सिंह पीड़ित अशफाक को लगातार धमकियां देता रहा यहां तक कि इसने खुद के अखबार में दो समुदायो में नफरत फैलाने वाली खबर भी छापी और अशफाक के परिवार वालो पर बे बुनियाद कई आरोप लगाए.
पीड़ित ने फिर से शिकायत की तो पुलिस ने केसर सिंह को राजरूप पुर से गिराफ्तार कर लिया और उसको जेल भेज दिया, पीड़ित अशफाक का कहना है की केसर सिंह भु माफिया है इसने इस तरह डरा धमका कर काफी लोगो के साथ जाल साज़ी की है और ये हिस्ट्री शीटर अपराधी है फतेहपुर में इसके ख़िलाफ़ रेप का भी मुकदमा दर्ज था।