प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को फाफामऊ, सोरांव, शिवगढ, मलाक हरहर क्षेत्र में दो बारात घर समेत आठ अवैध निर्माण सील किए। पीडीए के दस्ते ने लखनऊ मार्ग पर एक निर्माण सील किया।
यहां अवैध तरीके से बेसमेंट और भूतल बनाया जा रहा था। सोरांव बाजार और वरई शिवगढ़ में अवैध दुकान सील की गई। शिवगढ़ और मलाक हरहर में गेस्ट हाउस सील किया गए। नेवर चौराहा पर व्यावसायिक और आवासाय निर्माण तथा लेबर चौराहा पर व्यावसायिक निर्माण तथा एक आवासीय निर्माण सील किया गया।