देव दीपावली पर्व पर 5 लाख दीपों से जगमग होगा संगम क्षेत्र-जिलाधिकारी

Share this news

दिवाली के ठीक 14 दिन बाद, देव दिवाली पर्व पर, संगम नगरी प्रयागराज के संगम तट 5 लाख दीपों से जगमग होगा. तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी संजय खत्री संगम पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान कल होने वाले कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने देव दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के हेतु ठीक एक दिन पहले संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात और पार्किंग स्थल की व्यवस्था जायजा लिया. जिलाधिकारी संजय खत्री ने बताया 19 नवंबर को 5 लाख दीपों से जगमग होगा संगम क्षेत्र,अलौकिक दृश्य देखने को मिलेगा

इस बार 20 ब्लाकों में संगम क्षेत्र को बाटा गया है, जहां पर दीप प्रज्जवलित किया जाना है. वहां पर उन्होंने बनाये जाने वाले स्टेज एवं बैठने की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया. इस बार 5 लाख दीपों से संगम क्षेत्र को सजाया जायेगा, जिसका जनपद वासी इस अद्भूत दृश्य का लुफ्त उठा सकेंगे. इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एडीएम प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय को इसका नोडल बनाया गया है.

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पांच मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगायी गयी है. यातायात तथा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये है. गहरे पानी में कोई न जाने पाये, इसके लिए बैरिकेटिंग के अलावा जेटी की भी व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जिले के सम्मानित लोगो को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है.

कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहे कि आमजन मानस को कोई समस्या न हो. यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश दिये गये है।. इस अवसर पर सैण्ड आर्टस आदि की व्यवस्था के साथ-साथ शहर के चैराहों को भी सजाया जायेगा.

जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि देव दीपावली पर्व पर बिजली सुचारू रूप से चलती रहे. जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई एवं पानी के टैंकर, मोबाइल ट्वायलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!