प्रयागराज: मथुरा जिले के अतरौनी के रहने वाले सिपाही आकाश कुमार (29) की ड्यूटी किसी वीआईपी के अंगरक्षक के तौर पर लगी थी। वह पुलिस लाइन में रहता था।
बुधवार को शाम करीब छह बजे उसने अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली।
प्रयागराज के पुलिस लाइन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपनी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की छानबीन की गई।