प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा आयोजित मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुची कौशांबी प्रतापगढ़ की टीम

Share this news

प्रयागराज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रतापगढ़ कल मंडली मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भिड़ेगी। फाइनल मैच का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के तत्वावधान में मंडलीय मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ मंडलायुक्त श्री संजय गोयल ने किया । इस अवसर पर डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी उपस्थित थे । मंडलीय मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयागराज की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा प्रेस फोटोग्राफर की टीम के अलावा कौशांबी और प्रतापगढ़ की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीमें भाग ले रही हैं।

आज दो मैच हुए जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रयागराज प्रतापगढ़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब तथा प्रेस फोटोग्राफर प्रयागराज बनाम कौशांबी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के बीच मैच हुआ। इसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रतापगढ़ विजई रहा।

कल 5 दिसंबर को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में फाइनल मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी, और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रतापगढ़ के बीच होगा। इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह करेंगे।
प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह 5 दिसंबर को इसका 1:00 बजे होगा ।

आज सवेरे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मंडलायुक्त संजय गोयल ने तथा डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । बाद में मंडलायुक्त ने चांदी का सिक्का उछाल कर टास कराया।मण्डलायुक्त संजय गोयल ने बैटिंग और डीआईजी ने गेंद फेंक कर मैच का उद्घाटन किया।

मंडलायुक्त संजय गोयल ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए इससे मेल मिलाप बढ़ता है तथा अनुभव साझा होता है उन्होंने सुझाव दिया कि अगले वर्ष इसमें फतेहपुर की टीम भी शामिल की जाए।

डीआईजी सर्वश्रेष्ठ पार्टी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब का यह आयोजन सराहनीय है खबरों के तनाव में रहने वाले पत्रकार आज मुस्कुरा रहे हैं उन्हें देखकर अच्छा लग रहा है इस तरीके के मैच होने से सद्भावना भी बढ़ती है। कार्यक्रम में आर एस ओ अनिल तिवारी भी मौजूद रहे।

इस आयोजन में संयोजक वीरेंद्र पाठक वरिष्ठ सदस्य गण आलोक मालवीय दिनेश त्रिपाठी राजेंद्र गुप्ता अजीत सिंह पंकज श्रीवास्तव पवन पटेल अरविंद सिंह विवेक पांडे निशीत सोनी पीयूष पांडे आशीष पांडे शंभू अनवर खान, सहित क्लब व अनेक मीडिया कर्मी फोटोग्राफर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिन्हा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!