व्यापारियों ने GST की खामियां दूर करने की मांग की

Share this news

प्रयागराज: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी के अध्यक्षता में जीएसटी के प्रथम अधिकारी श्री डी एस तिवारी जी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल जी ने कहा जीएसटी में व्यापारियों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें से मुख्य तीन बिंदुओं पर आप का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं।

प्रथम GSTR 2B में यदि किसी व्यापारी से अपने माल खरीदा है और उस व्यापारी ने निर्धारित तिथि तक अपना gstr-1 अपलोड नहीं किया है तो उसे क्रेडिट हमको उस माह में नहीं मिलता पहले 10 परसेंट फिर 5 परसेंट तक हम लाभ ले सकते थे लेकिन अब कुछ भी नहीं मिलता केवल जितना gstr 2b में दिखता है उतना ही मिल पाता है इससे व्यापारी की वर्किंग कैपिटल उसमें लग जा रही है दूसरा जीएसटीआर 3B को सुधार कर revise रिटर्न् दाखिल करने का प्रावधान होना चाहिए यदि को रिटर्न फाइल करने मैं कोई त्रुटि रह गई है वह सुधार की जा सके।

तीसरा पोर्टल में अभी हाल में ही किए गए परिवर्तन की वजह से GSTR-1 में इनवॉइस अपलोड करने के समय इनवॉइस की वैल्यू और टोटल अपलोडेड इन वॉइस की वैल्यू नहीं दिखती उसके लिए प्रीव्यू डाउनलोड करना होता है जिससे गलती की संभावनाएं बढ़ जाती है उपाध्यक्ष संकेत अग्रवाल वा संदीप अग्रवाल ने कहा की सरकार को व्यापारी हितों को ध्यान इन तीनों समस्याओं का सरलीकरण करना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री नवीन अग्रवाल अभिषेक केसरवानी टीटू गुप्ता पीयूष पांडे आयुष गुप्ता अभिषेकसुलतानिया राजीव अग्रवाल मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!