भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सिविल लाइंस स्थित होटल यशपदम कॉन्टिनेंटल में हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष श्री योगेश गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने मन की बात में स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने हेतु लोकल फॉर वोकल का मूलमंत्र देने के लिए धन्यवाद दिया एवं जनता से अपील करी की लोग अधिक से अधिक अपने स्थानीय बाजारों से ही खरीददारी करें।
वरिष्ठ महामंत्री श्री नवीन अग्रवाल ने बताया की त्योहारों के मद्देनजर आज कल स्थानीय दुकानों पर बहुत सारी कंपनिया बेहतरीन स्कीम्स एवं कैशबैक ऑफर्स चला रही हैं जिससे की ग्राहकों को बहुत फायदा हो रहा है।
अभिषेक सुल्तानिया एवं संकेत अग्रवाल ने बताया की मोबाइल, आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के बहुत से व्यापारी अपने लोकल स्तर पर भी ग्राहकों के लिए बहुत से ऑफर्स चला रहे हैं जिसमे ग्राहकों को निश्चित उपहार मिल रहे हैं।
शानू चौरसिया एवं वरुण चावला ने कहा की स्थानीय दुकानों से खरीददारी करने पर ग्राहक प्रोडक्ट को टच एंड फील कर सकता है एवं उन्हें नकली प्रोडक्ट डिलीवरी का खतरा नहीं रहता हैं। मीटिंग में अभिषेक केसरवानी, राजीव अग्रवाल, पीयूष पांडे आदि उपस्थित रहे।