जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

Share this news

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि क्षय रोग एक बीमारी ही नही, बल्कि किसी भी क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति का दर्पण है।

भारत के क्षय रोगियों की संख्या का पांचवा भाग उत्तर प्रदेश में है। इस गम्भीर चुनौती को ध्यान में रखते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2025 तक क्षयरोग को देश से पूर्ण रूपेण समाप्त करने का संकल्प लिया गया है तथा प्रदेश सरकार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में कुल 3668 क्षय रोग के एक्टिव मरीज है। जिलाधिकारी ने क्षय रोग उन्मूलन के लक्ष्य को समयान्तर्गत प्राप्त करने हेतु जनपद के कार्यदायी संस्थाओं, विद्युत, पीडब्लूडी, नगर निगम, पीडीए, शैक्षणिक संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों सहित अन्य संस्थाओं को सभी बाल क्षय रोगियों को गोद लिए जाने का आह्वाहन किया है। इसके बाद अन्य क्षय रोग के मरीजों को भी वरीयता (महिला एवं पुरूष) के आधार पर गोद लिए जाने के लिए कहा है।

गोद लेने वाली संस्थाओं द्वारा सम्बंधित क्षय रोगी को अपने परिवार के सदस्यों के सामान भावनात्मक सहयोग प्रदान कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे डाट्स के माध्यम से दी जा रही औषधियां निरंतर बिना किसी दिन गैप किए सम्पूर्ण उपचार अवधि में खाने हेतु प्रेरित किया जाये। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षय रोगियों को निःशुल्क जांच, कोमर्बिडिटी जांच, ड्रग सेन्सिटिविटी जांच, उपचार एवं निक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत निर्धारित धनराशि प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन, पीडीए के सचिव, अपर नगर आयुक्त सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!