प्रयागराज : 8601 वोटरों में से 7362 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कुल 85.59 फ़ीसदी अधिवक्ताओं ने वोट डाले जबकि 1239 अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, मतदान को लेकर वोटरों में दिखा खासा उत्साह बूथों पर दिन भर वोटरों की भीड़ जमा रही।
8601 मतदाताओं के लिए बनाए गए थे 20 बूथ,13 प्रमुख पदों समेत कुल 28 पदों के लिए कराई गई वोटिंग,कुल 181 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला मतपेटियों में हुआ कैद।
मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल भूषण ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने की जानकारी दी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान कराया गया।
पूरी वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है,सबकी निगाहें अध्यक्ष और महासचिव के उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर आठ, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर दस, महासचिव पद पर चौदह, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर दस, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर आठ, ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रेस पद पर आठ, संयुक्त सचिव महिला पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर नौ, उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए उनतालीस और कार्यकारिणी सदस्य के पंद्रह पदों के लिए बहत्तर उम्मीदवार मैदान में हैं।
अध्यक्ष पद पर अनिल तिवारी, अशोक कुमार सिंह, अतुल कुमार पांडेय, अविनाश चंद्र तिवारी, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, दयाशंकर मिश्र, इंद्र कुमार चतुर्वेदी और राम अवतार वर्मा चुनाव मैदान में हैं।
महासचिव पद पर अभिषेक चौहान, अच्युतानंद पांडेय, अखिलेश कुमार द्विवेदी, अखिलेश कुमार शर्मा, लालधारी राजभर, नन्हे लाल त्रिपाठी, नितिन शर्मा, प्रशांत सिंह, राज कुमार गौतम, राकेश कुमार गुप्ता, राय साहब यादव, संतोष कुमार मिश्र, शशि प्रकाश सिंह और विक्रांत पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं।
वोटों की गिनती एक फरवरी से रोज़ाना सुबह दस से शाम पांच बजे के बीच होगी।
एक फरवरी को सबसे पहले बैलेट पेपर्स को छांटा जाएगा,सभी पदों की काउंटिंग पूरी होने में तकरीबन एक हफ्ते का वक़्त लग सकता है।