प्रयागराज सोरांव थाना जनपद प्रयागराज के रहने वाले विनय राज के साथ घटी ।विनय राज की 7 बिस्वा जमीन मौजा धनुआ करछना में है उन्होंने अपने जमीन को कृषक आवासीय कराने के लिए रणविजय पटेल से मिला रणविजय पटेल ने उस को भरोसा दिलाया कि आप की जमीन आवासी हो जाएगी इसके लिए आपको वर्जिनल जमीन का बैनामा देना पड़ेगा।
विनय राज ने अपने जमीन के मूल बैनामे को उनको दे दिया और जमीन भी कृषक से आवासी दर्ज हो गई उसके बाद उसी जमीन पर बैंक से मिलीभगत करके रणविजय सिंह ने 7 करोङ 70 हजार का लोन पास करा लिया और जमीन मालिक को गारंटर के तौर पर खड़ा कर दिया समय बीतता गया काफी समय के बाद बैंक में गारंटर बने विनय राज के पास बैंक की नोटिस पहुंची नोटिस में कहा गया था कि अगर बैंक का लोन अदा नहीं किया जाता तो आपके जमीन की कुर्की कर दी जाएगी।
इस बात को सुनकर विनयराज के होश उड़ गए और जिले के आला अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ।