कोरोनॉ से संक्रमित सैकड़ो परिवार होम आईसोलेसेशन में ही अपना इलाज करा रहे है । ऐसे में कुछ परिवारों को खाने पीने की भी परेशानियां हो रही थी । इस परेशानी को दूर करने के लिए नंदी सेवा संगठन ने ऐसे परिवारों को खाना मुहैया करा रही है । इसके लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता अपने घर मे ही खाना बमवा कर बटवा रहे है।
मंत्री नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता हर दिन दोनों समय भोजन खुद तैयार करते है और वो भी अलग अलग वेरायटी के साथ मेयर अभिलाषा गुप्ता खुद खाना बनाती है और मंत्री नंदी और परिवार के लोग खाने की पैकिंग करके घरों तक पहुँचवाते है। मेयर कहती है कि सभी लोगो को इस महामारी में जाति धर्म से ऊपर उठ कर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।