आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मार्गदर्शक पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष पंडित श्री श्याम बिहारी मिश्रा जी का आकस्मिक निधन पर पूरे व्यापार मंडल में एक शोक की लहर दौड़ सी गई है जिला एवं महानगर इकाई प्रयागराज के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को नमन किया और दुख की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा से प्रार्थना किया है कि दिवंगत आत्मा को शाँति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिजनों व व्यापारी समाज को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
पंडित श्री श्याम बिहारी मिश्रा जी ने अपना पूरा जीवन व्यापारियों के हित के लिए जिया पता व्यापारी हित में देश के बड़े-बड़े नेताओं से भी व्यापारी हित के लिए निर्णय दिलाना के लिए जाना जाता था उन्होंने जीवन के अंतिम क्षण तक केवल और केवल व्यापारियों की उनके हितों की रक्षा के लिए शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज इकाई की जिला एवं महानगर द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई