किसान नेता राकेश टिकैत आज संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनसे नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में सहयोग करने की अपील की तो साथ ही मीडिया से की गई बातचीत में केंद्र सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला। राकेश टिकैत ने कहा कि उनका संगठन देश में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां के लोगों से किसानों के खिलाफ बिल लाने वाली पार्टियों और सरकार को हराने की अपील कर रही है। इसी मुहिम के तहत कल वह पश्चिम बंगाल गए थे। आने वाले दिनों में आंदोलन करने वाले किसानों के जत्थे अन्य राज्यों में भी जाएंगे और वहां के लोगों से किसान विरोधियों को हराने की अपील करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में है और इसी वजह से कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। राकेश टिकैत ने किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार के साथ ही विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहां कि विपक्ष को जो भूमिका अदा करनी चाहिए थे उसे वह कतई अदा नहीं कर रहा हैं। विपक्षी पार्टियां किसानों के आंदोलन का सियासी फायदा तो लेना चाहती हैं लेकिन खुलकर किसानों के बीच आंदोलन में शामिल नहीं हो रही हैं।राकेश टिकैत का प्रयागराज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत में ढोल नगाड़े और डीजे बजाएं गए। यहां किसानों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगने के बाद राकेश टिकैत दो दिनों के मध्य प्रदेश दौरे के लिए रवाना हो गए।