प्रयागराज के नैनी इलाके के मामा भांजा तालाब इलाके में जमकर हो रहा जुआ और सट्टा जिसकी वजह से इलाके में दिन भर रहता है जुआड़ियों का जमावड़ा । पिछली बार पुलिस ने शिकंजा कसा तो इस अवैध धंधे पर रोक लग गई थी लेकिन ये फड़ माफ़िया फिर से सक्रिय होकर खेल शुरू कर दिए है। इलाके के लोगो का कहना है कि पंकज नैनी,शेरू भलड़रा,गुड्डू, और छोटू नामक शख्स हर दिन फड़ लगवा कर जुआ खेलवाते है । जिससे कई बार झगड़े भी हुए है।
आज घूरपुर पुलिस ने इसी इलाके की सीमा से 7 जुआरियों को पकड़ा भी जिनके पास से ताश की गड्डिया और हज़ारों रुपये बरामद हुए है। ये फड़ माफ़िया इतने शातिर है की इलाके में अपने मुखबिर भी बना रखे है जो पुलिस के आने की सूचबना पहले ही दे देते है।