प्रयागराज की नैनी जेल में कोरोना से 114 पुरुष और 9 महिला कैदी कोरोना पॉजिटव मिले हैं।
12 वार्डन समेत आधा दर्जन जेल कर्मचारि उनके परिजन कोरोना पोजटिव।
संक्रमित हुए कर्मचारियों को लगा है कोविड का टीका
123 कैदियो के कोरोना संक्रमित होने की सूचना से जेल प्रशासन ने मचा हड़कंप, सभी को कोविड सेंटर में रखा गया।
जेल के सर्कल 6 में बना है 120 बेड का कोविड केयर सेंटर।
अब तक 1300 कैदियो की हो चुकी है जांच ।
लगभग 16 दिन में मिले 123 कोरोना पोजटिव।
नैनी जेल में 2060 कैदियों को रखने की है क्षमता 4275 कैदी जेल में है बन्द